जिला पाल संघ के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाल दर्जनों साथियों के साथ ली जदयू की सदस्यता




न्यूज विजन । बक्सर
जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को सिमरी प्रखंड के धनहा गांव निवासी नंदकिशोर पाल के साथ आधा दर्जन समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण किये। श्री पाल बिहार राज्य पाल संघ के संयोजक पद पर कार्यरत हैं। इनको पार्टी से जुड़ने पर खुशी है इन्होंने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अति पिछड़ों के लिए जो सम्मान दिया सदैव आनेवाले पीढ़ी याद करेगी। मुख्यमंत्री जी के लिए अति पिछड़ा समाज हर कुर्बानी को तैयार हैं। पार्टी कार्यालय मे नंदकिशोर पाल को पार्टी के नेता धर्मेंद्र ठाकुर, मोहन चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, प्रेम मिश्रा उर्फ भाई जी, ध्रुव प्रसाद गुप्ता, बिमलेंद्र पांडे, जितेंद्र सिंह, आजाद सिंह राठौर, रवि राज, पंकज मानसिंहका, उपेंद्र राम पंचायत अध्यक्ष माझवारी, विनोद कुमार कुशवाहा, प्रदीप राम, बृजेश यादव आदि लोगों ने माला डाल कर स्वागत किया है।

