जिला के रामपुर पंचायत में सरकार की संचालित योजनाओ व उपलब्धियों पर जनता से किया संवाद
रामपुर पंचायत में जन संवाद के दौरान लाभुकों को दिया गया स्वीकृति पत्र




न्यूज़ विज़न । बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत स्तर पर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।








डीएम ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों के संबंध में आमजनों से संवाद किया। साथ ही जन संवाद में आए हुए स्थानीय ग्रामीण जनता से फीडबैक भी प्राप्त किया गया। सम्मानित जन प्रतिनिधि एवं आम जनता ने अपनी बातो को जन संवाद में रखा। वही डीएम द्वारा द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया है। जिसमें राशन कार्ड अंतर्गत रूबी कुमारी, बेदान्ती देवी, रेखा कुमारी, मुन्ना राजभर, लखपती देवी, रिन्कु देवी, प्रियंका देवी, संतोष कुमार, संगीता देवी एवं प्रभावती देवी, गोल्डेन कार्ड अंतर्गत उदय नारायण राम एवं नीलम देवी, कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत कल्पना कुमारी, गोविन्द कुमार, प्रीती सिंह मौर्या, दीपक कुमार एवं आरती कुमारी, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत माधुरी देवी एवं हरिद्धार राजभर है।
वही जन संवाद कार्यक्रम में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हें संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार निष्पादन करने का निदेश दिया गया।

