जानलेवा बना शहर का वीआईपी सड़क, हर रोज गुजरते है डीएम एसपी व अन्य अधिकारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण कलेक्ट्रेट रोड में जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे आये दिन ई रिक्शा व बाइक पलट जा रहा है। बावजूद इस सड़क से गुजरनेवाले वीआईपी वाहनों में बैठ गुजरनेवाले अधिकारियो को कोई परवाह नहीं है।











कलेक्ट्रेट रोड के निवासियों और दुकानदारों ने बताया की हर रोज कोई न कोई गढ्ढे में गिरकर चोटिल हो रहा है। ऐसा नजारा लगभग दस दिनों से है। इसकी वजह भी लोगो ने बताया की पहले भारी वाहन इस सड़क से नहीं गुजरते थे लेकिन पिछले कुछ महीनो से रात के समय ओवर लोडेड बालू लदा ट्रक काफी संख्या में इस रास्ते से गुजरते है। जिसके चलते सड़क टूट कर बर्बाद हो गया। आरपीएफ शिव मंदिर से लेकर आंबेडकर कुल चार जगहों पर बड़े बड़े गढ्ढा उभर आये है। जिसमे हर रोज वाहनों का फसना आम बात हो गया है। वही एक वर्ष पूर्व भी इस सड़क में दो जगहों पर गढ्ढे उभर आये थे जिसे मुख्यमंत्री के दौरा से पहले दुरुस्त कराया गया था। वही इस सड़क पर डीएम, एसपी, पथ निर्माण विभाग, नगर परिषद् के अलावा न्यायिक पदाधिकारियों का आना जाना रहता है जो की वीआईपी वाहनों में बैठ शीशा बंद कर गुजरते है।
वही स्थानीय लोगो ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे है की महज नौ वर्षो में सड़क पूरी तरह बर्बाद हो गया जबकि बक्सर शहर का पिपरपाती रोड आज भी अजय अमर है।

