जातीय जनगणना करवाने के पक्ष में फैसला आने पर जदयू के लोगो ने मनाई खुशी




न्यूज विजन । बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय के विरुद्ध भाजपाइयों ने उच्च न्यायालय में ले जाकर जिस जातीय जनगणना विरोधी शक्ति वाले को उलझनों में डालकर प्रभावित करने की धूर्त योजना को मंगलवार को उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री के निर्णय को सही ठहराया है।
हाईकोर्ट के जातीय जनगणना करवाने के फैसला को सही ठहराये जाने पर जिला जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के पुलिस चौकी पर पटाखा एवम गुलाल उड़ा कर मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना से राज्य के लोगो को फायदा होगा। जल्दी ही बिहार सरकार फिर से जातीय जन-जनगणना शुरू करवाएगी। हालांकि कोर्ट के इस फैसले से याचिकाकर्ता नाखुश हैं। मौके पर संतोष कुमार चौधरी, धमेन्द्र ठाकुर, सुरेंद्र कुशवाहा, पंकज मानसिंहका, मोहान चौधरी, संजय चौधरी, राजेश कुशवाहा, ब्रजेश यादव, राधेश्याम यादव, ज्योति पटेल, शयाम जी वर्मा, राधे श्याम चौधरी, उपेंद्र चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

