सेवा निवृत शिक्षिका की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को उर्दू म वि सारीमपुर में ललिता देवी के सेवा निवृत होने पर विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक कमला प्रसाद एवं संचालन धर्मेंद्र कुमार तथा संयोजक असलम वरीय सहायक शिक्षक ने किया। मौके पर संचालक धर्मेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षको ने ललिता देवी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं उनको बुके, शाल, छाता, डायरी, कलम, साडी, भारतीय संविधान, गुलमगिरी पुस्तक, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा, सावित्री बाई फूले एवं फातिमा शेख जी का तैल चित्र विद्यालय परिवार द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर असफाक खान, अमित कुमार चौधरी, दीपक कुमार, मो. इब्राहिम, सुमिता पांडेय, दीप माला, मूनेन्द्र कुमार, मो.जलालुद्दीन, परवीन, रजिया, जकिया, इशरत, स्वर्णा आर्या, रुस्तम, रीता कुमारी, नौशाद, पुनम् मिश्रा, रविंद्र झा, राजेश पांडेय, सोनू खां, जिलानी समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व रसोइया उपस्थित रहें।

