RELIGION

छठ व्रत के लिए सजधजकर तैयार हुआ शहर के सभी घाट, रामरेखा व नाथ घाट पर शिव की जटा से निकलती गंगा की प्रस्तुत झांकी आकर्षक का केंद्र

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
छठ महापर्व को लेकर जिलेभर मेंप्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है। नगर के सभी गंगा घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बना लिया गया है। घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर परिषदके साथ ही स्थानीय व व्रतियों के परिजन महत्वपूर्ण भूमिका रहे है। महापर्व के मद्देनजर गोला घाट, आंबेडकर घाट एवं रामरेखा घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समितियों द्वारा स्थापित की जा रही है, जहां व्रती भगवान भास्कर की पूजा-अर्चन करेंगे।

 

नगर परिषद्न द्वारा शहर के ऐतिहासिक रामरेखा घाट के साथ ही नाथ बाबा घाट पर गंगा में स्थापित शिव की प्रतिमा एवं उनके जटा से गंगा का अवतरण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।  इसके साथ ही रामरेखा घाट जानेवाले रस्ते में वीर कुंवर सिंह चौक पर आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है।   विभिन्न संस्थानों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भजन व छठ गीत माहौल कोभक्तिमय हो गया है। घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कीगयी है। जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रवेश एवं निकास को लेकर सड़क बनायी गयी है।  व्रतियों की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। गोताखोर के साथ ही एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमतैनात रहेगी। विभिन्न समितियों द्वारा नगर की विभिन्न सड़कों की साफ-सफाई करायी जारही है।

रामरेखा घाट बना व्रतियों के लिए खासनगर के रामरेखा घाट पर अप्रत्याशित भीड़ जुटती है। धार्मिक महत्ता वाला घाट होनेके कारण लोगों की पहली पसंद वाला रामरेखा घाट बना हुआ है। वहीं, रामरेखा घाट पर भी जुटने वाली भीड़ कोदेखते हुए प्रशासनिक ध्यान भी विशेष कर रामरेखा घाट के साथ ही नाथ बाबा घाट परकायम है, होने वाली भीड़ को देखते हुए घाट पर प्रवेश एवं निकास को लेकर अलग-अलग सड़क चिह्नित की गयी है. रामरेखा घाट को प्रशासनिक स्तर से भी सजाया गया है।

रंग-बिरंगी लाइट से सजा छठ घाट :

यहां सुरक्षा को लेकर भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस दल की तैनाती की गयी है इसके साथ ही रामरेखा घाट पर रामायण से जुडे, छठ पर्व से जुड़े एवं महर्षिविश्वामित्र की यज्ञ में आहुति की पेंटिंग लि काफी आकर्षण पैदा कर दिया है। जहां अप्रशासनिक स्तर से पूरी तरह से घाट को धार्मिक महता का रूप देने का प्रयास कियागया है. जो अबतक के प प्रशासनिक प्रयासों में बेहतर तस्वीर तै सामने आया है। वहींप्रशासनिक स्तर ले पर लगाया गया लाउडस्पीकर से बजने से भजन व छठ गीत भक्ति का लमाहौल पैदा करेगा।

रामरेखा घाट पर बना है बेहतर तोरणद्वार:  

रामरेखा घाट पर आकर्षक तोरणद्वार बनाया गया है। वहीं मुख्य सडक से रामरेखा घाट गंगा घाट तकरंगबिरंगी बत्तियों से सजाया गया है। जो रामरेखा घाट की सौंदर्यता को और भी चार चांद लगा दिया है। इसके साथ ही मुख्य गेट से गंगा घाट तक फर्श पर भी मैट लगाया गया है, वहीं नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी सजाया संवारा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button