अयोध्या से आया अक्षत कलश जिले के गॉव गॉव के लिए हुआ रवाना
बसांव पीठाधीश्वर की अध्यक्षता में विभिन्न प्रखंडों की जिम्मेवारी सौंप किया गया रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया परिसर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या से आए श्रीराम लाल प्राण प्रतिष्ठा निमित पूजित अक्षत को जिले के गांव-गांव घर घर तक पहुंचाने हेतु कलश वितरण कार्यक्रम बसांव पीठाधीश्वर पूज्य श्री अनंत आच्युत प्रपंन्नाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन विश्व हिंदी परिषद के प्रांतीय संत प्रमुख कन्हैया पाठक द्वारा किया गया।








कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दामोदराचार्य जी महाराज श्रीनिवास मंदिर, श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज अहिरौली, श्री अनुग्रह नारायण जी महाराज छोटकी मठिया, श्री राजेंद्र जी प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसांव पीठाधीश्वर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी राम मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं। प्रांत कार्यवाह राजेंद्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान का फल है कि आज हम सभी अपने आंखों से राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं इसका इंतजार हम सभी सनातन बंधुओ को 500 वर्षों से था, इसका इंतजार करते करते कई पीढ़ियां गुजर गई। अब जाकर यह सौभाग्य 22 जनवरी 2024 को पूर्ण होगा। इस अवसर के लिए हमारे पूर्वजों ने एक-दो नहीं बल्कि 77 बार युद्ध किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वयं सेवक जिले के सभी गांव में घर-घर जाकर इस पूजित अक्षत को पहुंचाएंगे।




