चौसा नप बोर्ड की बैठक में 15 अगस्त से पूर्व सभी चौक चौराहों पर तिरंगा लाइट लगाने का निर्देश
कार्यरत मजदूरों का तत्काल भुगतान करने के लिए एजेंसी को जारी किया गया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को नगर पंचायत चौसा कार्यालय में सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसका संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया। बैठक के दौरान मुख्य पार्षद किरण देवी ने नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता एवं सम्पूर्ण साफ सफाई में कार्यरत मजदूरों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र के आलोक में एजेंसी द्वारा श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित अकुशल मजदूरों की मजदूरी का कम भुगतान को लेकर चर्चा की गई, और कार्यरत मजदूरों को तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया गया।








बैठक के दौरान साफ सफाई की निविदा को रद्द करने एवं पुनः निविदा आमंत्रित करने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की निविदा रद्द करने एवं पुनः निविदा आमंत्रण के लिए विभाग से अनुमति प्राप्त करने के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है। साथ ही नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर न्यू प्रॉपर्टी अस्सेस्मेंट कलेक्शन एंड रिकवरी एंड सर्वे के लिए पुनः निविदा आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य पार्षद किरण देवी ने यह भी कहा है की जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में 15 अगस्त से पहले नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत चौक चौराहों पर तिरंगा लाइट लगाया तत्काल लगाने का निर्देश दिया।



बैठक में नगर पंचायत चौसा के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ललिता देवी, आनंद कुमार रावत , वार्ड पार्षद हृदय नारायण सिंह, दिनेश कुमार, साजिदा, अंजू कुमारी, के अलावे सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी, कनीय अभियंता विनय कुमार एवं प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।

