अक्षय तृतीया पर आर.के. ज्वेलर्स लाया है अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कल 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पर्व है इस दिन राशि का परिवर्तन भी हो रहा है। अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी, आभूषण, वाहन, मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट आदि की खरीदारी की जाती है। अक्षय तृतीया को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इसलिए मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है।








25 हजार रूपये से ऊपर की खरीदारी पर कुछ न कुछ निश्चित उपहार दिया जाएगा



अक्षय तृतीया को खास बनाने के लिए शहर के यमुना चौक स्थित शहर विश्वसनीय आभूषण की दुकान आर. के. ज्वेलर्स अपने सभी सम्मानित ग्राहकों के लिए “अक्षय तृतीया ऑफर” लेकर आया है। जिसमे केवल 25 हजार रूपये से ऊपर की खरीदारी पर कुछ न कुछ निश्चित उपहार दिया जाएगा। जिसमे किसी भी तरह का कोई नियम & शर्ते नहीं है। प्रोप्राइटर विनय कुमार ने कहा की आर के ज्वेलर्स अपने पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए पूरे बक्सर जिले में एक स्थान रखता है।
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना
आचार्य रणधीर ओझा ने बताया की अक्षय तृतीया को सोना क्यों खरीदते हैं और इस साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मुहूर्त क्या है? पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं। इस तिथि को आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका फल अक्षय रहता है। उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है। सोना, चांदी, आभूषण या प्रॉपर्टी को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप मानते हैं। कहने का मतलब यह है कि जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके पास धन संपत्ति होती है। अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी या अन्य कीमती वस्तुओं की खरीदारी करके हम घर पर धन लक्ष्मी को लाते हैं, ताकि इस दिन प्राप्त धन अक्षय रहे। उसमें कोई भी कमी न हो. इस वजह से अक्षय तृतीया पर सोना या प्रॉपर्टी खरीदते हैं।
भगवान विष्णु ने बताई अक्षय तृतीया की महिमा
उन्होंने कहा की पद्म पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु ने नारद जी को अक्षय तृतीया के महत्व को बताया है। उन्होंने कहा है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर जो भी व्यक्ति जैसा कार्य करता है, उसे उसका वैसा ही फल मिलता है। वह फल अक्षय रहता है। इस दिन बुरे कार्यों को न करें और झूठ न बोलें।

