OTHERS

चौसा नगर पंचायत के सभी घाटों पर प्राप्त रौशनी और बारकेटिंग की होगी समुचित व्यवस्था  : किरण देवी 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 

शनिवार को चौसा नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्षा किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने की।

 

बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में जल जमाव को देखते हुए तत्काल पानी की निकास के साथ एवं पोखरी के अतिक्रमण मुक्त करने, सेवा मंडल साक्षरता भवन एवं अन्य भवन को तत्काल मुक्त कराने के साथ जनहित के हर मुद्दो को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि आगामी छठ पूजा महापर्व को देखते हुए नगर पंचायत के क्षेत्रान्तर्गत रानी घाट‚ पाण्डेय घाट एवं चौसा बाजार घाट चौसा थाना घाट, चौसा मल्लाह टोली घाट, माली टोला घाट एवं अन्य घाटों पर छठव्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था ,जैसे गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग‚ रोशनी की प्रयाप्त व्यवस्था की जाएगी साथ ही चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को तत्काल प्रारंभ किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि न्यायीपुर में पानी का निकास हेतु नाला का निर्माण‚ खिलाफतपुर के मुसहर टोली में नाला एवं सड़क की मरम्मति के साथ चौसा बाजार के मलाह टोली में शंकर जी के मंदिर से लेकर गंगा जी के तट तक सड़क एवं नाला का निर्माण– वार्ड नं0–6 में आंगनबाड़ी के पास पैदलगामी पुल का निर्माण कार्य एवं अन्य योजनाओं को युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया जाएगा साथ ही भरपुर मात्रा में महादलित बस्तीयों में साफ–सफाई की व्यवस्था के साथ  आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन का मामला प्रक्रियाधिन हैं इसे तत्काल चयन कर लिया जाएगा।

असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए अतिक्रमण को मुक्त करवाने हेतु एसडीओ व डीएम को किया जायेगा पत्राचार : ईओ 

वही बैंठक को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम ने कहा कि जो भी मामले सदन में आए हैं गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उसे त्वरित कार्रवाई की जाएगी साथ ही जहां-जहां अतिक्रमण आसामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है। वहां अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को पत्राचार कर पुलिस बल मांग कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जनहित में सारे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए तत्काल कराया जायेगा। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपमुख पार्षद सरिता देवी‚ चन्दन चौधरी‚ आनन्द कुमार रावत, हृदय नारायण सिंह, अंजू कुमारी, रंजू कुमारी, उषा देवी, छोटेलाल चौधरी के साथ सत्य प्रकाश शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button