दरिया शाहिद बाबा के सालाना उर्स-ए-पाक के मौके पर हुई चादरपोशी




न्यूज विजन । बक्सर
किला मैदान के समीप स्थित दरिया शहीद बाबा के सालाना उर्स-ए-पाक मौके पर शनिवार को खादीम खुर्शीद साह चिश्ती के देख रही में अकीदत के साथ चादरपोशी की गई। इससे पहले चादर के साथ पूरे शहर में गश्ती निकाली गई। इसके बाद देर शाम शहीद बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर अपनी सलामती की दुआएं मांगी गई। गाजे-बाजे के साथ निकली गश्ती में चादर के साथ शहर का भ्रमण किया गया। इस संबंध में खादीम खुर्शीद साह चिश्ती ने बताया कि तकरीबन साढ़े चार सौ साल पुराना दरिया शहीद बाबा का यह मजार सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। जहां चादरपोशी करने से लोगों की मुरादें पूरी होती है।
इससे पहले सुबह के नमाज अदा करने के पश्चात कुरानखानी व कलाम पाक पढ़ा गया। फिर दोपहर के समय शहीद बाबा को इत्र व चंदन आदि से गुसुल की रस्म अदायगी हुई। इसके बाद शाम को चादर के साथ शहर का भ्रमण कर चादरपोशी की गई। जिसमें मजहबी लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी शिरकत किया। मौके पर आफताब उर्फ बड़े, मो अफरोज साह, हासिम, पप्पू, मंच उद्घोषक पिन्टू सिंघानिया आदि शामिल रहे।









