चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों डीएम ने दी अनुग्रह अनुदान राशि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव डयूटी के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित चुनाव कार्यालय कक्ष में दी गई।








चुनाव ड्यूटी के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरी में डुमरांव प्रखंड अंतर्गत नावाडेरा के जालिम सिंह के पुत्र नरेन्द्र सिंह, पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय बनहेजी डेरा,की तबियत बिगड़ी जिन्हे अस्पताल पहुंचने के पश्चात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मृत्यु के पश्चात उनकी आश्रित पत्नी मधु देवी को डीएम द्वारा 15 लाख का चेक प्रदान किया गया।
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत लोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर टोला के यमुना ठाकुर के पुत्र सत्येन्द्र ठाकुर, गृहरक्षक संख्या-5870 की चुनाव ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गयी थी। मृत्यु के पश्चात उनके आश्रित पुत्र अभय ठाकुर को15 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान राशि चेक के माध्यम से वितरित किया गया।



जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाईडलाईन के अनुसार एवं विभागीय स्वीकृति के आलोक में चुनाव डयूटी के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि दिया गया है।

