15 वीं खेल-कूद प्रतियोगिता “स्पर्धा” 2024 का समापन, गांधी हाउस ने मारी बाजी
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली में चल रहे 15 वीं खेल-कूद प्रतियोगिता "स्पर्धा" 2024 में मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी तानसेन हाऊस को मिला




न्यूज़ विज़न। बक्सर








मंगलवार को कैम्ब्रीज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल कथकौली में चल रहे 15 वीं खेल-कूद प्रतियोगिता “स्पर्धा” 2024 का समापन हो गया। द्वितीय दिन के प्रतियोगिताओं में भाला फेंक, लंबी कूद, गणित दौड़, धीमी साइकिल चालन, बॉलबैलेंस, 800 मी० दौड़ के साथ शिक्षिकाओं के लिए मटका रेस था, शिक्षकों के लिए रस्सा खींच प्रतियोगिता आयोजित हुए। समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, तथा अमित कुमार, जिला खेल क्रीडा पदाधिकारी रहे। बच्चों को सम्बोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा की शारीरिक गतिविधियों एवं योग को दैनिक जीवन का अपरिहार्य हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियों से मानसिक स्तर ऊंचा होता है तथा जीवन में खुशियाँ आती है। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल कूद जीवन में अनुशासन लाता है। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को डिजिटल गेमिंग से दूर रहना चाहिए।



दूसरे दिन के प्रतियोगिता के विजेताओं में दिव्यांशु जायसवाल, प्रिया कुमारी, चुलबुल, रितिक, रिषभ, कृति, श्रुति, मोहित, मधुरेन्द्र, प्रियांशु, कार्तिक, मित्रांजलि,अंजली,आदित्य, आलोक, अनुज, गौरी, दिव्या, संजीता, अनुजा, सलोनी, पुष्कर, अश्वित, गंतव्य, हर्षित, दीपा, मिताली, पलक, शिवम, गोविन्द, सताक्षी, विशाल, साक्षी इत्यादि प्रमुख रहे। सर्वश्रेष्ठ धावक बालक वर्ग में दिव्यांशु जायसवाल तथा बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी घोषित हुए। स्पर्धा-2024 के सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स बालक वर्ग में मनीष यादव तथा बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता में गांधी हाऊस प्रथम स्थान पर, विश्वामित्र हाऊस द्वितीय स्थान पर, तानसेन हाऊस तीसरे स्थान पर, टैगोर हाउस चौथे स्थान पर तथा रमन हाउस पांचवें स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ हाऊस की ट्रॉफी तानसेन हाऊस को मिली।
प्रतियोगिता समापन समारोह में डॉ० रमेश कुमार (निदेशक, आप्टेक)डॉ. बिमलेश राय, अभय राय, सरोज सिंह (निदेशक, बिहार सेंट्रल स्कूल), कामेश्वर पांडेय (पूर्व जिला उपाध्यक्ष, काँग्रेस), रामप्रसन्न द्विवेदी (सामाजिक कार्यकर्ता), भरत प्रसाद (निदेशक, मिलेनियम पब्लिक स्कूल), अजय मिश्र (निदेशक, स्वर्गाश्रम), रामजी सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), मुन्ना पाण्डेय, बजरंगी मिश्रा, राजाराम पाण्डेय, धनजी पाण्डेय, सुधीर चौबे, कृष्णा चौबे, उदयनारायण मिश्र (प्राचार्य, बिहार पब्लिक स्कूल), रामानंद मिश्रा (वकील )मौजूद रहे। सभी आगत अतिथियों का स्वागत शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय-निदेशक डॉ० मोहन चौबे, एक्जीक्यूटिव प्राचार्य बी. एस. राव, प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे, उप-प्राचार्या रीता सिंह, उप-प्राचार्य-द्वय कृष्ण कांत ओझा एवं धर्मवीर दूबे द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
मंच संचालन रवि पाण्डेय एवं खेल-मैदान गतिविधि संचालन शशिकांत ओझा, रंजीत कुमार सिंह तथा अभिनंदन त्रिपाठी ने किया। स्कोरर के रूप में कृष्ण कान्त ओझा एवं धर्मवीर दुबे ने अपना योगदान दिया। विद्यालय – निदेशक डॉ० मोहन चौबे ने सभी प्रतिभागियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।
खेल प्रतियोगिता संचालन में रवि कुमार सिंह, कनक कुमारी, ब्रजेश कुमार, अंकिता कुमारी, ए०पी०बरूआ, ब्यूटी चौबे, चंदन कुमार ओझा, पुष्पान्जय कश्यप, पूजा कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर अशोक कुमार, संतोष ओझा, नीलम कुमारी, गिरिजेश मिश्रा, अश्वनी पाण्डेय, ओम प्रकाश, प्रकाश कुमार, कुमार अभिषेक, दिनकर दत्त मिश्र, रिया बोस, संजय द्विवेदी, के० के० सिंह, अश्विनी शर्मा, निखिल कुमार, राजेश कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव,अमित तिवारी, आभा कुमारी, राजेन्द्र पाण्डेय, रिचा कुमारी, अश्विनी राय, रेखा, कविता, अलका, श्रुति, अनुराधा, संगीता, बी० शारदा, ओमप्रकाश राय, अंजलि राय मौजूद रहे।

