ACCIDENT
चनवथ मध्य विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षिका आरती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
व्यापक पैमाने पर बीपीएससी द्वारा हुयी बहाली में जिले के केसठ प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय चनवथ में नवनियुक्त शिक्षिका आरती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
घटना के सम्बन्ध में शहर के आदर्श नगर निवासी मृत शिक्षिका आरती देवी के पति प्रकाश कुमार ने बताया की उनका सिलेक्शन होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर 21 नवम्बर को विद्यालय में योगदान की थी। जिसके पश्चात् प्रतिदिन आना जाना करती थी। वही 28 नवम्बर को स्कूल से वापस आने के दौरान बाइक से गिर गयी जिससे सर में गंभीर चोट लग गया था। हमलोगो ने बी के ग्लोबल में एडमिट कराया जहा से चिकित्स्कों द्वारा रेफर कर दिया गया था, तत्पश्चात हमलोग आरती को लेकर बनारस ट्रामा सेंटर गए थे। जहां इलाज के दौरान आरती सोमवार को अंतिम सांस ली। वही हमलोगो को एक पुत्र विश्वम कुमार है जो तीन वर्ष का है।









