OTHERS
अग्निशमन विभाग द्वारा बक्सर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में आगलगी से बचाव हेतु चलाया जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को पटना मुख्यालय एवं अनुमंडल अग्निशालय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बक्सर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर एम. टी. वाहनों द्वारा प्रचार प्रसार एवम मॉक ड्रिल किया गया।








अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया की कुल 14 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे बक्सर, राजपुर, इटाढ़ी, चौसा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मॉकड्रिल कर आगलगी से बचाव के उपाय बताया गया। इस दौरान टीम में अग्निक सतीष कुमार, न्यू अग्निक अजय कुमार राय, न्यू अग्निक सुजीत कुमार, न्यू अग्निक आशा कुमारी, गृह रक्षक आनंद पाठक, गृह रक्षक चालक राज कुमार द्वारा प्रचार- प्रसार एवम मॉक ड्रिल के दौरान शामिल रहे।




