चक्की प्रखंड में बीडीओ ने दिव्यांगों के साथ की बैठक, अपनी दस सूत्री मांगो को दिव्यांग जनों रखा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 अंतर्गत चक्की प्रखंड स्तरीय दिव्यांग जनों की बैठक शुक्रवार को चक्की बीडीओ स्मृति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे दिव्यांगों के विभिन्न मांगो पर विचार विमर्श करते हुए सुविधा उपलब्ध कराने की बातें की गयी।








दिव्यांगजनों के बैठक के दौरान कहा की आपका दिव्यांगजन के प्रति प्यार स्नेह एवं सहयोग करने की भावना हमेशा बनी रहती है। इस भाव के लिए हम सभी चक्की प्रखंड अंतर्गत 4 पंचायत चंदा, अरक, जवही एवं चक्की पंचायत के सभी दिव्यांगजन समूह तथा प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी, रोजगार प्रभारी, खेलकूद कोषांग प्रभारी इत्यादि। सभी PWD संघ प्रतिनिधि के तरफ से आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है।
अपनी मांगो को रखते हुए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर लालू तुरहा ने कहा की प्रखंड स्तरीय दिव्यांगों की बैठक 15 दिनों के अंतराल पर कराया जाय ताकि अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा जा सके। चक्की प्रखंड के चारों पंचायत के दिव्यांगजन भाई बहनों को मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। चक्की प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से 80 प्रतिशत दिव्यांगों को बैट्री चलित ट्राई साइकिल या व्हील चेयर दिलाया जाय। जहां की प्रखंड मुख्य कार्यालय में जाते समय सीढी है, जिसपर जाने हेतु रैंम्प की व्यवस्था की जाए। प्रखंड स्तरीय जीविका बीपीएम महोदय के सहयोग से जीविका के माध्यम से दिव्यांग जनों को स्वयं सहायता समूह के साथ को जोड़ करके आत्मनिर्भर बनाया जाए। सभी दिव्यांग जनों को 18 से 60 वर्ष के अंदर वाले को मनरेगा जॉब कार्ड बने सभी जॉब कार्ड धारियों को मनरेगा में स्किल डेवलपमेंट के तहत विशेष ट्रेनिंग देकर रोजगार मिले।



बैठक में धीरज कुमार शर्मा, सीओ चक्की, सभी पंचायतों के विकास मित्र, दिव्यांग संघ के जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

