RELIGION

वरदराज आश्रम अहिरौली मठिया में 11 शिष्यों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

 न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

वरदराज आश्रम अहिरौली मठिया परिसर में महंथ श्री श्री  1008 स्वामी मधुसूदन प्रपन्नाचार्य जी महाराज की देख रेख में 11 शिष्यों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य डॉ. अम्बरीश कुमार मिश्र एवं सहायक आचार्य मनीष पाण्डेय द्वारा सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात स्वामी जी महाराज द्वारा शिष्यों को दीक्षा (गुरुमुख) भी दिया गया।

 

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार  के मौके पर दूर- दूर से शिष्यगण अपने परिवार सहित बच्चों का उपनयन संस्कार एवं गुरुमुख कराने हेतु पधारे थे।आश्रम पर काफी चहल- पहल देखने को मिली। बच्चों ने दीक्षा लेने के बाद अपने गुरु जी को विश्वास दिलाई -हम अपने जीवनकाल में कभी भी कोई गलत कार्य नहीं करेंगे, हम सदा सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे, सूर्योदय के पूर्व स्नान ध्यान करेंगे, कभी भी तीखा भोजन ग्रहण नहीं करेंगे, ब्रह्मचर्य धर्म का पालन पूर्णतः करेंगे, गृहस्थ धर्म में प्रवेश के पूर्व गुरु जी की अनुमति लेंगे, अध्ययन-अध्यापन में पूर्ण निष्ठा रखेंगे आदि। स्वामी मधुसूदन प्रपन्नाचार्य जी ने बताया कि -मठ में निःशुल्क पठन-पाठन, आवास एवं भोजन की व्यवस्था है। शिष्यगण अपने बच्चों को आश्रम में सनातन धर्म के प्रति आकृष्ट होने एवं आधुनिकता की चकाचौंध से दूर एक संस्कारयुक्त युवक बनाने की सोच के साथ भेजते हैं। उक्त अवसर पर ग्रामीण एवं मठ के शिष्यगण काफी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button