गौरीशंकर मध्य विद्यालय के वर्ग 8वीं के दो छात्र आपस में भिड़े, एक को आयी गंभीर चोटें, लोगों ने कहा शिक्षकों की लापरवाही




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को नगर के सोहनीपट्टी गौरीशंकर मंदिर परिसर स्थित मध्य विद्यालय में वर्ग आठ के दो छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोटें आई तथा वह क्लास में ही बेहोश हो गया। मारपीट के दौरान कक्षा में शिक्षक मौजूद नहीं थे। वही छात्रों ने जब इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी तो शिक्षक हरकत में आए तथा बेहोश हुए छात्र के मुंह पर पानी का छींटा मार उसकी बेहोशी को दूर किए। इसके बाद उसे तथा मारपीट के आरोपी छात्र को भी घर भेज दिया गया।











घटना की जानकारी मिलते ही दोनों छत्रों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे तथा इस मुद्दे पर जमकर तू-तू,मैं-मैं किए। इस दौरान देर तक स्कूल में हंगामा मचा रहा। जबकि शिक्षक मूकदर्शक बने रहे। अभिभावकों के हंगामा मचाने से अन्य कक्षाओं की पढ़ाई भी बाधित हो गई थी। जब अभिभावक वापस लौटे, उसके बाद पढ़ाई शुरू हुआ। वही स्थानीय मंटू उपाध्याय, बबलू उपाध्याय ने बताया की इस विद्यालय में छात्रों की अधिक संख्या के कारण दो शिफ्टों में संचालित किया जाता है। पहली शिफ्ट सुबह सात बजे से 12.30 तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होती है। पहली शिफ्ट के दौरान ही वर्ग आठ के दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था। जिसमे एक छात्र के सर में गंभीर चोट लग गई थी। गनीमत था कि छात्र की स्थिति बिगड़ी नहीं। वही इस घटना में शिक्षकों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर कक्षा में शिक्षक मौजूद क्यों नहीं थे। जबकि विद्यालय में शिक्षकों की कोई कमी भी नहीं है। वही अभिभावकों की मानें तो यहां पढ़ाई का कोरम पूरा कराया जाता है। शिक्षक दूसरे कामों में व्यस्त रहते है, जिस कारण अक्सर छात्र या तो आपस में झगड़ते है या फिर खेलते पाए जाते है। वही इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक कुछ बोलने से परहेज करते दिखे।

