शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर अधिकारियों व कर्मियों को एसडीएम अविनाश कुमार ने किया सम्मानित


न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा नगर परिषद उपचुनाव एवं विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी निष्ठा, तन्मयता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसडीओ अविनाश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसे पूरी टीम ने मिलकर बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद उपचुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक सभी स्तरों पर अधिकारियों और कर्मियों ने अनुकरणीय कार्य किया, जिसके कारण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल मतदान संभव हो सका। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में प्रशासनिक एकजुटता, समन्वय और कर्तव्यनिष्ठा बेहद जरूरी होती है। इस दौरान हर पदाधिकारी और कर्मी ने दिन-रात मेहनत कर प्रशासन का मान बढ़ाया है। यह सम्मान आप सभी के समर्पण और सेवाभाव का प्रतीक है।
सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि टीम भावना के साथ किए गए कार्यों से ही इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया जा सका। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। अंत में एसडीओ अविनाश कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की।
वीडियो देखें :





