OTHERS

इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ भव्य आयोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बुधवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी द्वारा परिसर में पौधरोपण कर की गई। पौधरोपण के दौरान उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके उपरांत मुख्य समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य जिला पदाधिकारी डॉ. सिंह, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, स्वीप नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, नमामि गंगे पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स तथा प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

समारोह में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच से संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिकों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण कर्तव्य हैं। युवा वर्ग को इसमें नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि यही भविष्य के भारत के निर्माता हैं। उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता को आदत में शामिल करने और मतदान के महत्व को समझकर हर हाल में मतदान करने का संकल्प लेने की अपील की।

स्वीप नोडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने भी प्रेरक भाषण देकर विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास किया। विशेष रूप से NCC कैडेट्स एवं 30 बटालियन के अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनकी अनुशासित उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

कार्यक्रम के समापन पर सह-प्राध्यापक डॉ. आर. एन. यादव ने Vote of Thanks देते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक आकृति एवं गौतम कुमार ने किया। पूरा आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button