गुप्ताधाम जा रही पिकअप खाई में पलटी चार की मौत, दो बक्सर की




बुधवार की सुबह रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता धाम रास्ते में गायघाट घाटी में गहरी खाई में एक पिकअप पलट गयी। जिसपर सवार चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दो लोग बक्सर के हैं।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के बड़का बिशनपुरा गांव से एक पिकअप पर सवार लगभग 30 लोग रोहतास जिला के प्रसिद्ध गुप्ता धाम दर्शन स्थल पर जा रहे थे। जैसे ही यह गाड़ी गायघाट घाटी के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर यह पिकअप गहरी खाई में पलट गयी। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हो हल्ला करना शुरू किया। जहां पहुंचे सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। वही घटना में बक्सर जिले के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी व कृष्णाब्रह्म निवासी परमेश्वरी देवी के अलावा भोजपुर जिला के शाहपुर के थाना क्षेत्र के चंद्रावती देवी एवं बिहिया थाना के बेलवनिया गांव की रहने वाली तेतरा देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय चेनारी थाना के पुलिस एवं वन विभाग के कर्मियों एवं अन्य लोगों के सहयोग से सभी शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। वहीं इस घटना में पिकअप पर सवार लगभग 15 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। जिनको चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल में भेजा गया।




