प्रेम प्रसंग का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक स्थानीय गांव में प्रेम प्रसंग का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।









महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सचिन कुमार का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि सचिन कुमार ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने विवाह का दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया। इससे आहत होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। महिला थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और आरोपी युवक को धर-दबोचा गया। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल में जुटी हुई है ताकि पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

