OTHERS

25 नवंबर को संयुक्त श्रम भवन बक्सर में रोजगार मेला का होगा आयोजन 

SIS SECURITY SERVICES PVT.LTD के द्वारा GUARD & SUPERVISOR के पद पर नियुक्ति हेतु 100 पद रिक्त 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वाधान में 25 नवम्बर को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा।

 

रोजगार शिविर में 25 नवम्बर को SIS SECURITY SERVICES PVT.LTD के द्वारा भाग लिया जायेगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 19-40 वर्ष किया गया है। नियोक्ता द्वारा MATRIC /INTER युवक को GUARD & SUPERVISOR के पद पर नियुक्ति की जायेगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 100 पदों की रिक्तियां दर्शायी गई है। नियोक्ता के द्वारा CTC 17000-25000/- Per Month दर्शाया गया है। कार्यस्थल PAN INDIA है।

 

जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर प्रणव प्रतीक ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे 25 नवंबर को जिला नियोजनालय, बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे-आधार कार्ड, पैन काड, बायोडाटा एंव ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एन०सी०एस० पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button