केशोपुर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के किशोपुर में गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनो घर से गंगा स्नान के लिए निकले थे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने दोनों को एक घंटे के प्रयास में निकाल लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
सूचना पहुंचे सिमरी के सीओ और थाना की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवक आपस मे चचेरे भाई थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सेमरी रामोपट्टी गांव निवासी दिव्यांशु तिवारी (18) और हिमांशु तिवारी (19) मंगलवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ केशोपुर घाट पर ही गंगा स्नान के लिए गए थे।








गंगा घाट पर पहुंचे सिमरी अंचलाधिकारी रजत कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि चार से पांच लड़के एक साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए केशवपुर गांव के गंगा घाट पर गए थे। दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।

