केंद्र सरकार के वर्तमान नीतियों व संविधानों की अवहेलना के खिलाफ सीपीआई ने किया प्रदर्शन




न्यूज विजन | बक्सर
सूबे में केंद्र सरकार के वर्तमान नीतियों व संविधानों की अवहेलना देश के राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष में सरकार दोषियों के समर्थन में खड़े रहने के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला इकाई द्वारा जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा राष्ट्रव्यापी जन सत्याग्रह के तहत बृहस्पतिवार को कमलदह पोखरा से जुलूस निकाल प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर चौक, कलेक्ट्रेट रोड होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। प्रदर्शन सह जुलूस का नेतृत्व पूर्व सांसद का0 तेजनारायण सिंह कर रहे थे। प्रदर्शनकारी सीपीआई नेता व कार्यकर्ता जैसे ही समाहरणालय परिसर में प्रवेश किया पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तब कलेक्ट्रेट परिसर में ही सभा शुरू कर दी गई। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने भाजपा-आरएसएस के शासन काल में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश की सम्पति को चंद बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की गई। साथ ही जिले के किसानों को धान का बिचड़ा तैयार करने को लेकर, नहरों में पानी छोड़ने, पर्ची प्राप्त भूमिहीनों को दखल दिलाने एवं गरीब भूमिहीनों को बासगीत जमीन मुहैया कराने को लेकर आवाज उठाई गई। सभा को पूर्व सांसद का तेजनारायण सिंह, पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, जिला पार्षद केदार सिंह, जिला मंत्री ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालक दास, नागेन्द्र मोहन सिंह, जितेन्द्र सिंह, उमाकांत दुबे, सत्येन्द्र कुमार, एआईएसफ़ के बबलू राज, छितिज केसरी, पार्टी के रूपनारायण सिंह, बंशनारायन सिंह, रूपनारायण सिंह, बबन सिंह, कपिल पासवान, हदीस मिया, अरशद हुसैन, शिवशंकर सिंह, शंकर गोंड, पारस राय, श्रीभगवान पाल, राजेश कुमार, परबिंद सिंह, रामजी सिंह, सिधेश्वर गोंड, मुना बिन, माकपा के भगवती प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, शाहदेव आजाद, दीपक कुमार, अरबिंद सिंह, राजेश उपाध्याय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

