OTHERS

रक्तवीर प्रियेश ने अपने जन्मदिन पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, 16 ने किया रक्तदान

ब्यूटीफुल  लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) के तत्वाधान में "शुभारंभ-नई सोच, नई परंपरा के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

ब्यूटीफुल  लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) द्वारा शुक्रवार को नियमित रक्तदाता, संस्थापक सह संचालक प्रियेश  के जन्मदिन के अवसर पर मध्य लोहदी भवन, नगर परिषद के पास में “शुभारंभ-नई सोच, नई परंपरा के अंतर्गत सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन  रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सुमित मानसिंहका, संजय चौधरी (JDU नगर अध्यक्ष), प्रदीप कुमार जायसवाल (जायसवाल सभा अध्यक्ष), प्रियरंजन प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 16 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिसमे महिला रक्तदाता रश्मि कुमारी, रामबाबू जायसवाल, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार राय, अंकित जयसवाल, रितेश कुमार सिंह, गौतम पांडेय, तरुण सिंह, आत्मानंद पांडेय, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, चन्दन कुमार चौबे, शशिकांत कुमार, आशुतोष पांडेय, मनीष पांडेय  ने रक्तदान किया।

शिविर के सचिव प्रविव रंजन ने बताया की BLOOD द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है तथा “शुभारंभ-नई सोच, नई परंपरा ” में हमलोग सभी शुभ अवसर में नया खून,नई सोच के साथ हमलोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है। जिससे खून की जो कमी है BLOOD BANK  में पूरा किया जा सके। BLOOD के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया की BLOOD द्वारा अगला कैंप जनवरी 2025 में अंग्रेजी नववर्ष को एक शुभ अवसर पर नया खून-नई सोच – नए जोश के साथ 3 जनवरी को अगले कैंप का आयोजन किया गया है I जिसमे इक्षुक रक्तदाता युवा / व्यक्ति हमारे मो. न. 8804433322, 9471091919 पर संपर्क कर सकते है I

रक्तदान शिविर में माँ काली बक्सर नगर वाली का चित्र स्मृति चिन्ह गणेश स्टूडियो, नमक गोला रोड, बक्सर के द्वारा प्रदान कर और BLOOD के द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में BLOOD के कोडिनेटर अखिलेंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव श्रीवास्तव, प्रभा रंजन, दीपक कुमार, सुमेघा कुमारी, भरत चौधरी, गोबिंद शर्मा, राजा चौधरी, रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, अवधेश जी ब्लड बैंक के सहयोगी अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार, ब्लड ट्रांसफ्यूज़न टेक्निशन के विद्यार्थीओ, रिलायंस ट्रेंड्स के सभी सटाफ का  विशेष योगदान रहा ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button