कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में अनिका, केशव व एकांत ने मारी बाजी, 35 हुए थे शामिल
रोट्रेक्ट क्लब द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को रोटरेक्ट क्लब द्वारा नगर के स्टेशन रोड स्थित स्थानीय गोयल स्मृति भवन में “कृष्ण रूप सज्जा” प्रतियोगिता का आयोजन किए गया। जिसमे शहर के विभिन्न विद्यालयों के 35 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। और कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा मे जब प्रतिभागी उपस्थित होने लगे तो ऐसा लगा जैसे स्वर्ग लोक धरती पर उतर आया हो। कृष्ण के इतने सारे रूप एक साथ देखना अद्भुत अनुभव था।








प्रतियोगिता मे संत मेरी स्कूल की छात्रा अनिका चौधरी को प्रथम, वी.पी.एस.मे. डी.ए.वी. स्कूल की छात्र केशव शर्मा द्वतीय तथा गार्डन ऑफ गॉड स्कूल के एकांत मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांतवना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष पांडे, निर्णायक के रूप मे सुरेश संगम एवं शुभम मिश्रा, रोटरी सचिव मनोज वर्मा, रोटरेक्ट चेयरमैन संजय सर्राफ, रो. रोहतास गोयल मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा अभिभावक भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोट्रैक्ट अध्यक्ष रो. सूरज गुप्ता, सुजीत गुप्ता व अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।

