साबित खिदमत फाउंडेशन ने कतकौली में चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा पिछले एक माह से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर के कतकौली क्षेत्र में साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार का जोरदार अभियान चलाया गया। जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए और सभी उपस्थित लोगों से गांव का एक एक मत का प्रयोग कर एक बेहतर सर्कार चुनने के लिए अपील किया गया। मौके पर निदेशक एवं सामाजिक न्याय के बिहार प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद सहित अनेकों लोग मौजूद थे।








ज्ञात हो की लगभग एक महीने से यह अभियान निर्बाध चलाया जा रहा है। अपने सामाजिक कार्यों से जिले एवं सूबे में ऐतिहासिक कार्य कर के फाउंडेशन अपने कार्यों को धरातल पर ला रही है। मौके पर विंध्याचल, अरुण के अलावा आंगनबाड़ी पर आनेवाले सभी बच्चो की महिलाओं के साथ गांव के पुरुषों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और गांव के एक एक मत को उपयोग करने का संकल्प लिया गया। अगली कड़ी में दल सागर, पड़री, ब्रह्मपुर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर सागरपाली के कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।




