POLITICS

किसानों की रहनुमा बनने वाली सरकार में किसानों की स्थिति दयनीय : अनिल कुमार

बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने दिनारा विधानसभा में किया जनसंपर्क

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने रविवार को दिनारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गावों में जनसम्पर्क किया और कहा की आज भी दिनारा विकास के उच्चतम पायदान पर नहीं पहुंच पाया है। किसानों की रहनुमा बनने वाली भाजपा सरकार के हीं यहां दस साल सांसद रहे। इसके बावजूद दिनारा के किसानों की हालत बेहद ही खराब है। किसान के खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इलाके के नहर सुख गए है. किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था नही है। किसान खेती के लिए आज भी प्रकृति पर निर्भर हैं। फसलों के उचित दाम आज भी किसानों को नही मिल पा रहा है। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के नाम पर बस खाना पूर्ति हो रही है। आज भी दिनारा के प्रतिभावान बच्चें बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा यहां सड़कों हाल बदहाल है. गांव की आबादी आज भी आवागमन में परेशानियों का सामना कर रही है। आज भी यहां के गांव मुख्यधारा से कटे हुए है। गांव का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने दिनारा विधानसभा के भलुनी धाम, चौराटी, जम्सोना, सेमरी, परसियाँ कला, हरखमल डेहरी, बभनौल, खैरही, बहुआरा, मंझौली, गिद्धा, डेढगांव, गंगटी, कोआथ समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क के दौरान कही।

इस दौरान दिनारा समेत बक्सर के सर्वांगीण विकास की बात कहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। सभी ने एक जुट होकर बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए अनिल कुमार को जिताने की अपील की। मौके पर पवन कुमार (जिलाध्यक्ष), राजू पटेल (विधानसभा अध्यक्ष), लालजी राम (पूर्व प्रत्याशी, राजपुर विधानसभा), साजिद हुसैन (प्रदेश महासचिव), मो रफीक अंसारी (प्रखंड अध्यक्ष, दिनारा), विश्वनाथ चौधरी, निरंजन कुमार, दिलीप चौधरी, ब्रिज राम, लाल मोहर, राजू सिन्हा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button