सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर की सड़कों का कालीकरण, समेत अन्य कार्य योजनाओ की बनी सहमति




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को बक्सर नगर परिषद कार्यालय सभाकक्ष में सशक्त स्थायी समिति की बैठक नप अध्यक्षा कमरुन निशा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण से लेकर नाली निर्माण पर चर्चा की गई।








बैठक के दौरान तीन महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमे जेल पाइन रोड से हटाए गए दो हाई मास्ट पावर लाइट को एक किला मैदान के पश्चिम के तरफ और एक मॉडल थाना चौराहे पर लगाने को लेकर चर्चा हुई। वहीं पीपी रोड तड़का नाला से मुनीम चौक तक कालीकरण रोड कार्य, फुटपाथ पेबर, तालाब कार्य, नाला, आरसीसी स्लैब के साथ निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मुनीब चौक से मठिया मृत नहर पुलिया तक कालीकरण रोड, फुटपाथ पेबर ब्लॉक नाला आरसीसी निर्माण कार्य कराने को लेकर चर्चा की गई। जमुना चौक से हनुमान फाटक होते हुए दूध पोखरी कब्रिस्तान होते हुए ज्योति चौक तक कालीकरण रोड कार्य, फुटपाथ फेवर, ब्लॉक कार्य, नाला आरसीसी स्लैब के साथ निर्माण कार्य पर चर्चा हुई. वहीं मुख्य पार्षद के यहां आए हुए आवेदनों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, उप सभापति इशरत बानो, इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार व , मनोज गुप्ता के अलावा नप कर्मी मौजूद रहे।




