एडीएम ने की प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा बैठक, 18 अप्रैल को डिस्पैच सेंटर के पदाधिकारी एवं कर्मियों का होगा प्रशिक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह द्वारा आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर अपने कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डुमरांव, कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि 18 अप्रैल को सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर के पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 पालियो में डीआरसीसी सभागार में निर्धारित है। इसके अतिरिक्त 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मतदान दल के कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम एमपी हाई स्कूल बक्सर में निर्धारित है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।








अपर समाहर्ता द्वारा बैठक में सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण सत्र में डिस्पैच सेंटर के कर्मियों को व्यापक रूप से डिस्पैच की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी को प्रशिक्षण सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया गया। ताकि डिस्पैच सेंटर पर योगदान करने वाले मतदान दल के कर्मियों को चुनाव सामग्री प्राप्त करने एवं ईवीएम/वीवीपीएटी प्राप्त करने तथा वाहन को खोजने में किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही मास्टर प्रशिक्षकों को सुझाव दिया गया कि प्रशिक्षण सत्र को सरल एवं रुचिकर बनाएं। बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक एवं अन्य सभी मास्टर ट्रेनर एवं कर्मी उपस्थित थे।




