OTHERS

कल दोपहर एक बजे के बाद ज्योति प्रकाश चौक से आगे नहीं जायेंगे चार पहिया वाहन

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसडीओ ने जारी की यातायात की एडवाइजरी

न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को शहर के अहिरौली मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा ने पत्र जारी कर सभा स्थल के आसपास के यातायात के लिए एडवाइजरी जारी किया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है की प्रधानमंत्री का सभा स्थल पर आगमन दोपहर बाद 3 बजे संभावित है।

 

उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है की दोपहर बाद 1 बजे से एनएच 922 पर बलिया-बक्सर सीमा एवं प्रतापसागर के पास बड़े एवं भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही इटाढ़ी तथा चौसा की तरफ से आने वाले वाहनों को ज्योति प्रकाश चौक से आगे नही बढ़ने दिया जाएगा। ऐसे में वाहन होमगार्ड मैदान/आईटीआई मैदान/किला मैदान में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। एक बजे के बाद से सभा स्थल के सामने वाले एनएच 922 के 500 मीटर लम्बे हिस्से पर प्रशासनिक एवं आपात सेवा से जुड़े वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को रोकने की अनुमति नहीं होगी। शेष वाहन एनएच 922 पर सभा स्थल से आगे बने पार्किंग स्थलों पर ही खड़े होंगे। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टोइंग वाहनों से हटवाकर उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button