साबित खिदमत अस्पताल में डॉ दिलशाद ने किया झंडोत्तोलन, देश के वीर सपूतों को किया नमन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत अस्पताल एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के तत्वाधान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक व शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम द्वारा झंडोतोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी और जय हिंद के नारों से महफिल गूंज उठा।








झंडोतोलन के पश्चात डॉ दिलशाद ने कहा की भारत अपने वीर सैनिकों की आहुति को नमन करता हूँ और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र की कल्पना करता हूँ। वही गुलाम ख्वाजा ने देश भक्ति गानों से पूरे महफिल में चार चांद लगा दिया। मौके पर साबित रोहतास्वी ने कहा की देश अपने महान सैनिकों को नमन करता है। वही कार्यक्रम में सभी अच्छे कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमे नसीर, सोनम, ब्यूटी, अंजली, नसीम और इम्तियाज अंसारी थे। मौके पर अनेकों समाजसेवी मौजूद रहे।




