एक लाख के गांजा के साथ आसाम की महिला समेत दो तस्कर हुए गिरफ्तार
सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य की उपस्थिति में ली गयी बैग की तलाशी, आरपीएफ व जीआरपी द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान में पकड़े गए तस्कर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ व जीआरपी द्वारा चलाये गए संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान दस किलो गांजा के साथ असाम की महिला समेत दो लोगों को पकड़ा गया। जिसकी बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपया बताया जा रहा है।








इस सम्बन्ध में आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार व राजकीय रेल पुलिस बक्सर की सिपाही स्मिता कुमारी द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर गाड़ी संख्या 15946 ढिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आगमन उपरांत एक पुरुष व एक महिला को उक्त गाड़ी के कोच संख्या B-4 से उतर के काफी तेज गति में अपने अपने हाथ में लिया हुआ बैग लेकर चलने लगे। उनकी इस हरकत पर संदेह उत्पन्न हुआ उन्हें रोककर पूछताछ करने पर वह दोनों घबराने लगे और स्वीकार किया की दोनो बैग में गांजा है। दोनो के पास से प्राप्त बैगों की तलाशी अंचल अधिकारी बक्सर प्रशांत शांडिल्य के समक्ष दोनो के बैगों की तलाशी लेने पर दोनों बैगों के अंदर से 05-05 किलो गांजा का एक एक पैकेट बरामद हुआ। पकड़े गए महिला का नाम सुनीता चौहान, ग्राम -बोलो गोरा, थाना खारी पंटिया जिला-दारांग व पुरुष का नाम अर्जुन चौहान, ग्राम-लंबा पत्थर, थाना-खेरौनी, जिला-वेस्ट करबी ऐंगलॉन्ग है। जप्त गांजे की कीमत 1,00,000 है और पकड़े गए पुरुष और महिला गांजा तस्कर को जब्त गांजा के साथ अग्रिम करवाई वास्ते जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया।




