हरिशरण उच्चतर विद्यालय खंडरिचा में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी व दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिशरण उच्चतर विद्यालय खंडरिचा मंगलवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी व दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विमला सिंह ने की जबकि मंच संचालन शिक्षक राहुल कुमार पाठक व अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया उक्त समारोह में मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाली छात्रा अंजू कुमारी, छात्र आकाश कुमार, छात्रा शीतल कुमारी को डायरी और डिक्शनरी तथा कलम पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।








इसी क्रम में इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र दामोदर दुबे, रंजन कुमार साहू, अंकित कुमार, तथा छात्रा प्रतिमा कुमारी, प्रिया कुमारी, माधुरी कुमारी को भी डायरी, डिक्शनरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 11वीं की परीक्षा में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से की गई इसके बाद क्रमशः बिहार गीत व अन्य देशभक्ति गीत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। मतदान गीत द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया। जिसमें संबंधित पोस्टर भी लगाए गए। दीक्षांत समारोह में सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावक व विद्यालय अध्यापक मंगलेश्वर कुमार पांडे, सुरेंद्र शाह, अशोक कुमार पंडित, प्रवीण कुमार, अजय कुमार सिंह, रामधारी चौधरी, उर्वशी सिंह, प्रिंस कुमार वर्मा, प्रीति यादव, अभिषेक कुमार, कशिश राज, निहारिका कुमारी, संगीता कुमारी, शिवम कुमार सिंह, सनत कुमार शर्मा, राहुल कुमार पाठक, सूर्यकुमार चौहान व सुरेंद्र सिंह आदेश पाल उपस्थित रहे।




