एमवी कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की हुयी बैठक, चूड़ा दही मैत्री भोज आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारी की बैठक प्रक्षेत्र के मंत्री चितरंजन सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के पुस्तकालय में हुआ। उक्त अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का मैत्री भोज दही चूडा का आयोजन भी प्रभारी प्राचार्य प्रो सुभाष पाठक द्वारा किया गया। जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय के ग्रंथपाल दया शंकर त्रिपाठी एव सहायक ग्रंथपाल डॉ अमित मिश्र एव कन्हैया प्रसाद ने निभाई।











उक्त समारोह की सफलता को देखते हुए प्राचार्य ने कहा की कितना अच्छा लग रहा हैं कि महाविद्यालय के दोनों स्तंभ साथ साथ हैं। सही मे महाविद्यालय में शिक्षक एव शिक्षकेत्तर कर्मचारी महाविद्यालय रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। दोनों में से किसी एक के भी बिना महाविद्यालय का चल पाना संभव नहीं है। उक्त अवसर पर सेवानिवृत्त प्रो सुरेंद्र सिंह एव प्रो त्रिलोकी नाथ पांडे भी उपस्थित रहे। उक्त समारोह में प्रो सुजीत कुमार, सैकत देवनाथ, प्रो रवि प्रकाश,प्रो राजेश कुमार, नवीन पाठक, अनुराग श्रीवास्तव, प्रियरंजन चौबे, नबी रंजन, श्वेत प्रकाश, शशिकला, बीरेन्द्र पांडे, चिन्मय प्रकाश झा, अभय मिश्र, सरिता कुमारी, शांति कुमारी, रंजु देवी, हरगोविंद, सुरेश प्रसाद, संतोष कुमार, टुनटुन मिश्र इत्यादि सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत मे मुख्य अतिथि चितरंजन सिंह ने सभा को संबोधित कर सभी का धन्यवाद किया। एवं नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो ये ही बधाई एवं शुभकामना दिए।

