पटना के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा किला मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार को




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को किला मैदान में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक भाग लेंगे। शिविर में रोगियों की नि:शुल्क जांच व दवा भी दी जायेगी। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पुराना हॉस्पिटल रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा।








वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मैं अपने पेशे के अनुरूप बक्सर लोकसभा की जनता को इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से पटना के 20 प्रसिद्ध डॉक्टर्स की टीम के साथ पूरी तरह निःशुल्क सेवा दूंगा। जिसमे मुफ्त दवा, निःशुल्क जांच तथा अति निर्धन मरीजों को निःशुल्क सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह का मेगा कैंप बक्सर और आसपास के क्षेत्रों में निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर बक्सर भाजपा नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, राजीव वर्मा, सुनील ओझा, लक्ष्मण शर्मा, रूपेश दुबे, जितेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार, सन्तोष साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

