इलाज के दौरान महिला की मौत, अस्पताल ने शव को बनाया बंधक, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने पहुंच शव को कराया मुक्त, अस्पताल प्रबंधन ने कहा जो खर्च हुआ था वो भी पैसा नहीं देना चाहते है परिजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर








नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलंबर पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब वीके ग्लोबल अस्पताल प्रबंधन पर शव को बंधक बनाने का अरोप लगा परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके और सडक जाम को हटाया गया और शव को अस्पताल प्रबंधन से मुक्त करा परिजनों को सौप दिया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को परिजनों को दिलवाया गया। वही मृतका की पहचान गाजीपुर जिले के सोनारी गांव निवासी रिंकी देवी पति चिंटू वर्मा के रूप में हुई है। उनके रिश्तेदार शांतिनगर में रहते है। सोमवार की शाम परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले गाजीपुर में महिला ऑपरेशन हुआ था, परन्तु टांके पक गए थे। जिसके ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया परन्तु वहां डॉक्टर स्थिति को सीरियस देखते हुए वापस लौटा दिए थे. जिसके बाद महिला की सोमवार की शाम बी के ग्लोबल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। अस्पताल ने इलाज के दौरान खर्च हुए पैसे के डिमांड को लेकर शव रोक दिया था। परिजनों के अनुसार 14 हजार और रूपए की डिमांड हो रही थी। जिसे देने में अक्षम थे। जिसकों लेकर हंगामा हुआ है। वही पुलिस ने बताया की कोई लिखित शिकायत नही मिली है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज होगा। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 14 हजार रुपया बाकी था। वावजूद दस हजार जो खर्च हुआ था उसका डिमांड किया जा रहा है लेकिन परिजन उसे भी नहीं देना चाहते है।




