आईमास कंप्यूटर एडुकेशन सेंटर के छात्र व छात्राओं ने मेन रोड दुर्गा मंदिर में मनाया दीपोत्सव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के मेन रोड महावीर दुर्गा मंदिर में सोमवार की शाम आईमास कंप्यूटर एडुकेशन सेंटर के निदेशक राजीव कुमार ओझा के नेतृत्व में दर्जनों छात्र व छात्राओं ने दीपोत्सव। साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए गए। छात्र छात्राओं ने स्वास्तिक व रंगोली बनाकर उसे मिट्टी के दीयों से जगमग किया। इसका शुभारंभ मंदिर के पुजारी राम अवधेश चौबे ने संकट मोचन बजरंग बली की आराधना के साथ किया।








दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान संकेत कुमार सिंह, अंकिता कुमारी, ईशा कुमारी, अजय कुमार यादव, पलक वर्मा,नीतू राय, कविता सिंह, रुपाली तिवारी, वंदना सिंह, साक्षी कुमारी, विक्की तिवारी, पवन पांडेय, अरविंद कुमार यादव,अंकित उपाध्याय, अभिषेक कुमार शर्मा, पूजा कुमारी व जया कुमारी सहित अन्य ने दीपोत्सव में अपना योगदान दिया। अपने संबोधन में राजीव कुमार ओझा ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन रहा है, इससे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सभी का सहयोग शामिल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम एक श्रेष्ठ राजा थे। उन्होंने मर्यादा,करूणा, दया, सत्य, सदाचार और धर्म के मार्ग पर चलते हुए प्रजा के साथ कल्याण किया, वे नीति कुशल व न्यायप्रिय राजा के रूप में जाने जाते है।




