डीएम ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों का भ्रमण कर बन रहे आयुष्मान कार्ड की ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानों और कॉमन सर्विस सेंटर पर करें संपर्क




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में पर्यवेक्षण हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानों का भ्रमण किया गया। इस दौरान मुहम्मद हदीस नई बाजार, रंजन नारायण ठाकुर नई बाजार एवं महेन्द्र नाथ कमरपुर के जन विरतण प्रणाली दुकानों पर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड को ससमय एवं नियमानुसार बनाने हेतु वहाँ प्रतिनियुक्त ऑपरेटर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानों में शिविर के आयोजन एवं योजनाओं के लाभ के विषय में माईक से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित निर्देश किया गया।








आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 05 लाख रुपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। 02 मार्च 2024 से पात्र लाभार्थी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केन्द्र) पर सम्पर्क कर सकते है।




