POLITICS
अजय कुमार उर्फ विनय कुशवाहा अपने दर्जनों सदस्यों के साथ जन सूरज में हुए शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के समाजसेवी सह रालोसपा के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके अजय कुमार उर्फ विनय कुशवाहा ने सोमवार को जन सुराज में अपने सैकड़ों सदस्यों के साथ शामिल हुए। पटना जन सुराज के प्रदेश कार्यालय में माननीय प्रशांत किशोर के पहल पर विधिवत जन सुराज को ज्वाइन किये।








अजय कुमार उर्फ़ विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार को जिस बदलाव कि आवश्यकता वो सिर्फ़ जन सुराज ही कर सकता है, आइये बदलते बिहार कि शुरुआत “बक्सर प्रथम” से करें लालू नीतीश की जोड़ी ने बिहार को निचले स्तर पर पहुंचा दिया है, अब जन सुराज के द्वारा सबकी उत्थान की शुरुआत होगी। वही उन्होंने कहा कि जन सुराज से जुड़कर बक्सर और पूरे बिहार के विकास के लिए काम करूंगा। मैं विकास की राजनीति में विश्वास करता हूं।




