OTHERS

दीक्षा की कड़ी मेहनत अनुशासन एवं अटूट समर्पण का परिणाम है स्वर्ण पदक : डीएम 

दीक्षा एवं निधि को डीएम ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने सीनियर वुशु अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जॉर्जिया, 2024 में स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा कुमारी एवं राष्ट्र स्तर पर कांस्य पदक विजेता निधि कुमारी को समाहरणालय सभा कक्ष में  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

डीएम ने कहा कि दीक्षा ने न केवल बिहार अपितु पूरे देश को गौरवान्वित किया है। जॉर्जिया में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में इन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक अपने नाम किया है यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन एवं अटूट समर्पण का प्रमाण है। सफलता के इस संघर्ष एवं कठिनाइयों के सफर में बिहार खेल प्राधिकरण का भी योगदान रहा है जिनके द्वारा 29 अगस्त को उन्हें पुरस्कृत करते हुए हौसला बढ़ाया गया था।

वही निधि ने सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने परिवार एवं जिले का नाम रौशन किया है। निधि को बक्सर विधानसभा निर्वाचन 2019 के दौरान ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी चुना गया था। दीक्षा और निधि ने बक्सर के युवाओं से खेल जगत में नाम रोशन करने का मंत्र दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं। दीक्षा और निधि के उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए समस्त जिले वासियों की तरफ से उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल विभाग द्वारा जिले में कई नए संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बक्सर जिला अंतर्गत खेल अवसंरचनाओं के निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाये।

 

उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने भी दीक्षा और निधि को सम्मानित करते हुए कहा की अब बेटियां अपने कंधों पर समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दोनों बेटियों को कहा कि अपनी तरह दूसरो को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button