अंबरीश की रक्षा भगवान ने किया जो भक्त समर्पित होता है भगवान उसकी रक्षा करते हैं : रणधीर ओझा




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के चरित्रवन शिक्षक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध श्री महावीर मंदिर में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन श्री मामा जी के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझा ने परमात्मा के विभिन्न अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार विराट भगवान वामन का एक रूप धारण कर राजा बलि के यहां जाकर भगवान ने बलि से तीन पग भूमि मांगी यह प्रसंग हमें यह शिक्षा देती है कि जब मांगने की बात आयी तो भगवान को छोटा बनना पड़ता है। अर्थात दुनिया में छोटा वही होता है जो दूसरों से मांगता है, और जो दूसरों को देता है वह बड़ा होता है। इसके बाद गज और ग्राह की कथा, समुंद्र मंथन की कथा तथा भगवान पुराण के नवम स्कंध सूर्यवंश के राजाओं का वर्णन करते हुए अंबरीष की कथा सुनाई। अंबरीश की रक्षा भगवान ने किया जो भक्त समर्पित होता है भगवान उसकी रक्षा करते हैं। कथा में मुख्य रूप से जगतानन्द दुबे, नगीना सिंह, दीपक सिंह, श्रीमन नारायण श्रीवास्तव एवं ऋषिकेश तिवारी आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

