स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारियों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह एवं परेड के सफल आयोजन हेतु तैयारियों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से किया। यह निरीक्षण 13 अगस्त 2025 (बुधवार) की सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ।









निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, होमगार्ड, अग्निशमन दल एवं अन्य विभागीय प्लाटून की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। परेड की फाइल पासिंग, मार्च-पास्ट की लाइनअप, बैंड की धुन, ध्वजारोहण के मंच, अतिथि दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था एवं मैदान में बैठने की व्यवस्था का विशेष निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी डॉ. सिंह ने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में किया जाए, ताकि जिले के नागरिकों को एक भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम देखने को मिले। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाओं के लिए संबंधित विभाग पूर्व से ही पूरी तैयारी रखें।






पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के दिन किसी भी तरह की भीड़-भाड़, अव्यवस्था या आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, परेड में भाग लेने वाले प्रशिक्षक एवं जवान मौजूद रहे। परेड अभ्यास के पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ प्रदर्शन करने का संदेश दिया।

