OTHERS

होली में शराब निर्माण, सेवन व बिक्री की संभावना वाले जगह पर ड्रोन से होगी निगरानी 

होली पर्व में विधि व्यवस्था संधारण के लिए 102 दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ 31 गश्ती दल किये गए तैयार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर  

शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा होली पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, गश्ती दल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से जिला निबंधन परामर्श केन्द्र (DRCC) में ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान डीएम द्वारा बताया गया कि होली पर्व के साथ-साथ इस माह रमजान का महीना भी चल रहा है जिस कारण विशेष सतर्कता बनाए रखने हेतु सभी दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है।

 

सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आसूचना एकत्रित करेंगे एवं स्वयं भी भ्रमणशील होकर स्थिति का पूर्ण जायजा लेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अग्निशामन संयत्रों को अग्निक बल के साथ जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय, मॉडल थाना, बक्सर एवं डुमराँव थाना पर एक-एक तैयार हालत में अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन दल के साथ प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव के निर्देश के अनुसार कार्य करेंगे। साथ ही होलिका दहन हेतु चिन्हित स्थानों का अगलगी के दृष्टिकोण से पूर्व सत्यापन करेंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से होलिका दहन के अवसर पर सभी चिन्हित स्थानों एवं मार्गों में लटकते एवं अनकवर तारों से संबंधित सूचना प्राप्त कर उसकी मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर तथा डुमराँव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों के एक दल को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों एवं एम्बुलेंस के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। होली पर्व 2024 के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) गठित किया गया है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। होली पर्व के दृष्टिगत शराब सेवन एवं बिक्री पर रोकथाम, अवैद्य शराब को जब्त करने एवं सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित थाना के थानाध्यक्ष/ओ0पी0 प्रभारी/संबंधित अंचलाधिकारी तथा निरीक्षक मद्य निषेध को धावा दल के रूप में गठन किया गया है। मद्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु थाना, ओपी वार नाव गश्ती के लिए चिन्हित क्षेत्रों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

शराब सेवन एवं बिक्री पर रोकथाम हेतु  चिन्हित हॉट-स्टॉप, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर जहां शराब सेवन/बिक्री एवं देशी शराब निर्माण होने की संभावना हो कि ड्रोन से पर्यवेक्षण कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि नियमित अंतराल पर सघन मोटरसाईकिल गश्ती कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उक्त तिथि को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर रहेंगे। होली पर्व 2024 के विधि व्यवस्था संधारण हेतु 102 दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल, 31 गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 25 सुरक्षित दण्डाधिकारी/गश्ती दल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button