होली के रंग में हुआ भंग, गंगा में डूब दो युवको की मौत
सदर प्रखंड के उमरपुर गंगा घाट पर हुयी घटना, दोनों युवक मझरिया के रहनेवाले




न्यूज़ विज़न। बक्सर
होली का रंग भंग में बदल गया जब जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरपुर गंगा घाट होली खेलने के बाद लगभग एक बजे के आसपास मझरिया गांव के कुछ युवक नहाने गए थे। इसी क्रम में गंगा की गहराई में चले गए और डूब गए। जिसकी सूचना अन्य साथियों ने परिजनों को दिया सूचना गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।








घटना के सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की दिग्विजय कुमार के 18 वर्षिय पुत्र राहुल कुमार और वीरा राम के 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने उमरपुर घाट पर गए थे इसी दौरान गंगा की गहराई में चले गए मौके पर लोगो की भीड़ जुट गयी और लोग बचाने के लिए गंगा में कूद गए लेकिन तबतक देर हो गयी थी। दोनों युवक काल की गाल में समा गए थे। वही गांव में दोनों युवक के परिवार के साथ पुरे गांव में होली की ख़ुशी गम में बदल गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की मझरिया के दो युवको का गंगा में डूबने से मौत हो गयी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।



