हॉस्टल से गायब छात्र को पुलिस ने जमानिया स्टेशन से किया सकुशल बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द




न्यूज विजन | बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिराैली बांध स्थित निजी स्कूल के हास्टल से गायब छात्र को जमानिया स्टेशन से बरामद कर लिया गया। छात्र काे पुलिस ने काेर्ट के आदेश पर सकुशल परिजनाें काे साैंप दिया। छात्र के मिलने के बाद परिजनाें ने पुलिस के प्रति आभार जताया।
प्राप्त सूचना के अनुसार यूपी के गाजीपुर जिला के डुमरी गांव के संजय राय के पुत्र राज राय और उदित राय अहिराैली स्थित एक निजी स्कूल के हाॅस्टल में रहते थे। बुधवार काे स्कूल से आने के बाद छात्र राज राय रहस्यमय ढंग से गायब हाे गया था। छात्र के गायब हाेने के बाद उसके अपहरण हाेने की आशंका जताते हुए पुलिस काे सूचना दी गई थी। छात्र के गायब हाेने की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान घटना स्थल पहुंच अलर्ट हाे गई। औद्योगिक थाना पुलिस छात्र के दाेस्ताें से पूछताछ के बाद जांच शुरु कर दी। वही छात्र को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर यूपी के जमानिया से बरामद कर लिया। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि छात्र काे काेर्ट के आदेश पर परिजनाें काे साैंप दिया।









