हेरिटेज स्कूल में अपने संस्कृति एवम परंपराओं के संरक्षण के साथ साथ प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की दिशा में बच्चो ने दिया सन्देश
अपने हाथों से कच्ची मिट्टी के विविध आकार के एक से बढ़कर एक दिये निर्मित किए और रंग भर सजाया




न्यूज़ विज़न । बक्सर
सदर प्रखंड के अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल एवं नगर क्षेत्र के चरित्रवन दोनों ही शाखाओ में दीपावली के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसके तहत कक्षा प्री- नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियो ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में अपने हाथों से कच्ची मिट्टी के विविध आकार के एक से बढ़कर एक दिये निर्मित किए।जिन्हे सुखाते हुए उनमें रंग भरने एवम सजाने का काम किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच फाईन आर्ट्स, पेंटिंग एवम क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी कुशलता के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रमों के माध्यम से अपने संस्कृति एवम परंपराओं के संरक्षण के साथ साथ प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की दिशा में एक प्रभावकारी संदेश भी प्रसारित किया।
सभी बच्चों के क्रियाकलापो का अवलोकन करके निदेशक प्रदीप कुमार पाठक, प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, प्राचार्या सुषमा पाठक एवं अन्य शिक्षकों ने मिलकर परिणाम घोषित किया। स्कूल परिवार की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों को यथोचित पुरस्कारों द्वारा समानित किया जाएगा। हेरिटेज स्कूल प्रबंधन ने बच्चों में ईमानदार सोच के प्रति जागरूकता, भ्रष्टाचार विमुक्तिकरण एवं संस्कृतियों के विकास से समाज को परिवर्तित करने की बात कही |








बच्चों में छुपे हुए प्रतिभा को विकसित करने की इस सोच एवं पहल के लिए विद्यालय के शिक्षकों की सोच सराहनीय : प्रदीप पाठक

“नन्हे” बच्चों में छुपे हुए प्रतिभा को विकसित करने की इस सोच एवं पहल के लिए विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद “विद्यालय के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक” ने दिया एवं बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु सहृदय धन्यवाद देते हुए अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया। दीपावली के शुभकामनाओं के साथ उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए समाज के लोगों से सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने की कामना किये।



