OTHERS

हर शनिवार बजरंग बलि के द्वार कार्यक्रम के तहत बंदरो को खिलाया चना गुड

न्यूज विजन । बक्सर
” हर शनिवार बजरंग बलि के द्वार ” कार्यकम के तहत राजन कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न स्थलों पर अपने हाथो से हनुमान जी के सेना बंदरों की सेवा चना और गुड खिलाकर किया और कहा की इस तरह का कार्यक्रम जिले के हर युवाओं को अपने अपने समाज में करना चाहिए। मेरे तरफ से हनुमान सेवक को चना समर्पित हर शनिवार को रहता है। वही कार्यक्रम में शामिल मिथलेश पांडे ने इसके लिए धन्यवाद दिए। साथ ही साथ इस कार्यक्रम मे गुड्डू तिवारी की भुमिका और योगदान हर शनिवार को रहती है। कार्यक्रम प्रमुख राजन तिवारी ने कहा की जब हमने एक हनुमान सेवक बंदर को अंडे का टुकड़ा खाते देखा तो अपने सभी साथियों के साथ मीटिंग कर यह कार्यक्रम आरंभ किया। और इस शनिवार को रेलवे स्टेशन पर बंदरो को भोजन करवाया और कहा की एक युवा केवल एक सप्ताह तक अपना पान मसाला या गुटखा छोड़ दे तो हनुमान जी के सेवक बंदरों का सेवा हो सकता है साथ ही साथ एक बुरी आदतों से मुक्ति भी मिल सकती है। और अपने धर्म सनातन संस्कृति की पहचान भी बनी रहेगी। कार्यक्रम में मंटू सिंह, समीर सिंह, नंदन सिंह एवम युवा टोली शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button