हथियार के बल पर धमकाने वाला और जान मारने की नियत से फायरिंग करने वाला समेत तीन हुए गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल के दो थानों की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दो मामलों का उद्भेदन करते हुए मामले में शामिल पिता पुत्र समेत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से हथियार तथा कारतूस भी बरामद हुए है।










रविवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हियां गांव में शनिवार को मारकंडेय सिंह पर उनके ही पट्टीदार रामनारायण सिंह तथा उनके पुत्र बबुली सिंह उर्फ सूर्योदय ने देशी एक नाली बंदूक से जान मारने की नियत से फायरिंग किया था। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने गई। इस टीम ने आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके घर से देशी एक नाली बंदूक, छह जिंदा कारतूस तथा तीन खोखा भी बरामद किया गया।
टीम में डीएसपी के साथ मुरार थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय समेत मुरार थाने की पुलिस टीम शामिल थी। वही दूसरी घटना छह मार्च को ही डुमरांव के जंगली नाथ शिव मंदिर के पास की है। नैनीजोर ओपी थाना क्षेत्र के महुआर गांव के उमाशंकर सिंह ने डुमरांव पुलिस को आवेदन दे बताया था कि छह मार्च को जंगली नाथ शिव मंदिर के पास डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी लालबाबू माली के पुत्र विश्वास माली उर्फ रमेश कुमार ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर हथियार के बल पर मुझे धमकी दिया था कि कृष्णाब्रह्म थाना में दर्ज कांड संख्या 10/23 को उठाने की बात कह रहे थे। इस सूचना पर डुमरांव डीएसपी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। डुमरांव डीएसपी व थानाध्यक्ष अनिशा राणा की टीम ने छठिया पोखरा से विश्वास माली को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हथियार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अहिवरण राय के डेरा गांव के मुन्ना यादव के पुत्र पप्पू यादव के पास रखने को दिया है। इस सूचना पर एक टीम वहां पहुंच उसके घर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही पप्पू फरार हो गया। तलाशी के दौरान उसके घर से एक एक नाली बंदूक, एक देशी कट्टा, चार कारतूस व चार खोखा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि टीम में कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि फरार पप्पू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

